Tehri Garhwal

अन्य राज्य से घर पहुंचे 4835 टिहरीवासी, कुल 5478 लोग होम क्वारंटीन

appnu uttarakhand newsटिहरी : जिलाधिकारी डॉ. वी.षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम क्वारंटीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।

बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से आये 565 लोगों को मुनिकीरेती से उनके गांवों तक जिला प्रशासन द्वारा सकुशल पहुंचाया गया। अब तक अन्य राज्यों से 4835 लोग जनपद में अपने घर आ चुके हैं। वहीं आज चेक पोस्टों पर 4798 व्यक्तियों की जनपद में प्रवेश के दौरान स्क्रीनिंग की गई। वहीं अन्य राज्यों समेत अन्य जिले से आए कुल 5478 लोगों को होम क्वारंटीन पर रखा गया है। बुधवार को टिहरी से कोविड के संभावित लक्षण युक्त कोई सेम्पल जांच के लिए लेब नहीं भेजे गए हैं। अब तक कुल 46 सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमे से 5 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जिन 5 व्यक्तियों से सैम्पल लिए गए हैं उनको एतिहातन आइसोलेशन पर रखा गया है।

Back to top button