Big NewsDehradunPoliticsUttarakhand

हरीश रावत के बेटे आनंद रावत को शहीद स्थल के अंदर जाने से रोका, माहौल गर्माया

aansd rawat

 

हरीश रावत के बेटे आनंद रावत युवाओं में जाना माना चेहरा हैं। शुक्रवार को आंनद रावत देहरादून पहुंचे। यहां पहुंचकर आनंद रावत युवाओं को समर्थन देने को शहीद स्थल जा रहे थे। लेकिन उन्हें शहीद स्थल के अंदर जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद से माहौल गर्माया हुआ है।

बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने पहुंचे थे आनंद रावत

युवाओं में हरीश रावत के बेटे आनंद रावत जाना माना चेहरा हैं। बीते दिन राजधानी में हुई घटना के बाद बेरोजगार युवाओं को आनंद रावत अपना समर्थन देने पहुंचे थे। लेकिन आंनद रावत को शहीद स्थल जाने से रोका गया। जिसके बाद युवाओं में आक्रोश है।

बीते दिन बेरोजगार युवाओं पर हुआ था लाठीचार्ज

बीते दिन परीक्षाओं में हुई धांधली को लेतर युवा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पुलिस के लाठीचार्ज के बाद ये प्रदर्शन उग्र आंदोलन में बदल गया। लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। माहौल इतना खराब हो गया था कि पुलिस को युवाओं को धरना स्थल से जबरन हटाना पड़ा। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष कुछ युवाओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

बेरोजगार संघ के युवाओं और सरकार की हुई वार्ता

बीते दिन के घटना क्रम के बाद आज सरकार ने बेरोजगार संघ के युवाओं से बात की है। जिसमें अपर मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं की बात को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button