highlightNainital

यौन उत्पीड़न मामला : महेश नेगी के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए भाजपा सरकार हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे

bjp mlaहल्द्वानी : उत्तराखंड में भाजपा विधायक महेश नेगा का मामला गर्माया हुआ है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है। एक ओऱ जहां यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो वहीं देश नेतृत्व के आह्वान पर आज हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही भाजपा विधायक के डीएनए टेस्ट करने की मांग करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के विधायक पर ही यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं, लिहाजा इस सरकार को तत्काल इस मामले में गंभीरता से जांच कराते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। अगर विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज नही हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

बता दें कि बीते दिन महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाईकोर्ट पहुंची और महेश नेगी मामले में इंसाफ मांगा। महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और साथ ही न्याय की गुहार लगाई। वहीं इस मामले में विधायक ने नार्को टेस्ट की मांग की है। विधायक का कहना है कि महिला और उनका नार्को टेस्ट कराया जाए वो इसके लिए तैयार हैं।

Back to top button