DehradunBig NewsUttarakhand

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान का कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत, महाराज को दे डाली ये सलाह

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पिछले कई दिनों से एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) का अधिकार मंत्रियों को दिए जाने का राग गाया जा रहा है। वहीं सतपाल महाराज के एसीआर मुद्दे पर इन दिनों सियासत गर्म होती जा रही है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान का किया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सतपाल महाराज के एसीआर का अधिकार मंत्रियो को दिए जाने पर मंत्रियों को काम करने की सलाह दी है। जिसका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री पर तंज कस्ते नजर आए। करन माहरा ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान का वह भी समर्थन करते हैं। सतपाल महाराज को पहले काम पर ध्यान देना चाहिए।

करन माहरा ने डाली सतपाल महाराज को सलाह

करन माहरा आगे कहते है कि सतपाल महाराज चारधाम यात्रा के दौरान कोई भी काम करते हुए नजर नहीं आए हुए ना ही उन्हें विधानसभा सत्र में विधायकों के सवालों का जवाब देना आता है इसलिए महाराज को पहले विधायकों के सवालों का जवाब कैसे विधानसभा में दिया जाता है। ये समझना चाहिए उसके बाद एसीआर की बात करनी चाहिए।

इनपुट- मनीष डंगवाल

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button