highlightUttarakhand

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्का गुड़गुड़ाते युवकों का वीडियो हुआ था वायरल, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

केदारनाथ धाम मार्ग पर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मार्ग पर हुक्का लेकर बैठे हुए थे। मामले पर अब डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने दिए जांच के आदेश

बता दें वायरल वीडियो केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग घोड़ा पड़ाव का बताया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए रुदप्रयाग पुलिस को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि तीर्थों की मर्यादा के खिलाफ जो भी गतिविधि होगी उसमें सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।

वीडियो में हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आ रहे युवक

वीडियो में पांच से छह युवक हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने जब उनसे कहा की ये सभी चीज़े यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित है। युवाओं द्वारा सामने से जवाब आता है कि ऐसा मार्ग में कही भी नहीं लिखा हुआ है।

वीडियो में एक युवक खुद को दिल्ली निवासी बता रहा है तो का दूसरा हरियाणा निवासी बताते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने युवकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button