संवाददाता। हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सीबीआई ने विधायकों की खरीद फरोख्त के हरीश रावत के कथित स्टिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस स्टिंग को कांग्रेस के बागी विधायकों ने जारी किया था। इस स्टिंग को करने का दावा एक समाचार चैनल के मालिक कर रहे हैं। सीबीआई ने कथित स्टिंग करने वाले चैनल के मालिक को भी स्टिंग की सीडी के साथ तलब किया। इस स्टिंग का प्रसारण भी इसी समाचार चैनल पर किया गया था।
इस स्टिंग में हरीश रावत अपने ही बागी विधायकों को मनाने के लिए पैसों का ऑफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार से नाराज उसकी ही पार्टी के नौ विधायकों ने सरकार से बगावत कर दी थी। बागी विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और सरकार कृषि मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हैं।
हालांकि हरीश रावत कथित स्टिंग को डाक्टर्ड बताते रहे हैं। हरीश रावत ने इस बात से भी इंकार किया है कि ये स्टिंग उनका है।