देहरादून। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर निशाना साधा है। घोटाले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि 125 करोड़ की डील हुई है और पैसा किसने लिया है इसका जवाब उस समय की यूपीए सरकार को देना होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से डील हुई है और जिस प्रकार से उस कम्पनी की मदद की गई है उसमें करप्शन हुआ है। इटली की हाईकोर्ट ने कई नाम लिए हैं और जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा। हालांकि संसद में जवाब देने का हवाला देकर रक्षा मंत्री ने इस मसले पर ज्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया लेकिन ये साफ कर गए कि आने वाले समय में कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री देहरादून में वार मेमोरियल के शिलान्यास के अवसर पर पहुंचे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि इटली की हाईकोर्ट ने जो नाम लिए हैं उसमें कई राजनीतिज्ञों के नाम भी हैं। जांच के बाद सबकुछ साफ होगा और सबके सामने आ जाएगा। इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रम्णयम स्वामी ने सोनिया गांधी का नाम लिया है और उसके बाद बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने हैं।