देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने अब हरीश रावत के वकीलों की फीस को मसला बनाया है। बीजेपी ने पूछा है कि जब हरीश रावत के पास पैसे ही नहीं हैं तो वो कोर्ट में केस लड़ने के लिए वकीलों को फीस कहां से दे रहे हैं। शनिवार को भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल पूछे गए। बीजेपी ने पूछा है कि हरीश रावत के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है कि जिससे वो हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में पैरवी के लिए महंगे वकील कर रहे हैं। भाजपा ने हरीश रावत के पत्रकारों को अपना घर दिखाने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जब हरीश रावत के पास कुछ है ही नहीं तो पैरवी के लिए मोटी रकम का इंतजाम कहां से हो रहा है। इस मसले पर हरीश रावत ने भी प्रतिक्रिया दी है। हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा के नेताओं को समझना चाहिए कि हरीश रावत के साथ उनकी पार्टी खड़ी है।