संवाददाता। उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश की रावत सरकार के नौ बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के मामलें में अब 9 मई को नहीं बल्कि 5 मई को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख तय की है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 9 मई का दिन तय किया था। बागी विधायकों की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विकास बहुगुणा ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर जल्द सुनवाई की मांग की है। बता दे आपको कि बागियों की तरफ से सदस्यता समाप्त करने के विधानसभा स्पीकर के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।