देहरादून : पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह दोपहिया वाहन के सर्विस सेंटर में काम करती है। कुछ माह पहले वहां विशाल सिंघल नामक एक युवक आया। जिसके साथ उसकी जान पहचान हो गई। इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी और दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया।
बताया कि इसी बीच आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने व उसके परिवार ने शादी का झांसा दिया। लेकिन अब वह शादी से मुकर रहा है। बताया कि दो दिन पहले जब वह उनके घर शादी की बात करने के लिए गई थी तो आरोपित और उसके परिजनों ने उसके साथ गालीगलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी। बताया कि तहरीर के बाद आरोपित विशाल सिंघल पुत्र इंद्रेश सिंघल, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित किसी फूड स्टोर में काम करता है।