उत्तरकाशी : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तरकाशी कोतवाली में हीना गांव की पूनम रावत बुधवार को एक दिन के लिए कोतवाल की भूमिका में नजर आई। वह बाल शोषण व बाल अपराध संबंधित मामलों को देखा.
पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम उत्तरकाशी कोतवाली में तैनात कोतवाल से पूनम पदभार ग्रहण किया। साथ ही कोतवाल की ड्रेस में भी नजर आई। श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं प्लान इंडिया की ओर से इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा पुलिस मुख्यालय से अनुमति ली गई थी।
बाल अधिकार एवं सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी में इस तरह का यह पहला प्रयोग है। इसके लिए दो दिन से पूनम रावत व अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्लान इंडिया के अजय पंवार ने बताया कि बीते वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन के लिए बालिकाओं को गांव का प्रधान बनाया गया था, जिसमें नैताला गांव में हेमलता, मानपुर में एकदशी, नटीण में लक्ष्मी को एक दिन का प्रधान बनाया गया था। इन बालिकाओं ने बाल अधिकारी व सुरक्षा से संबंधित कई प्रस्ताव गांव में पारित किए थे।