देहरादून। सुप्रीम कोर्ट में पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई में शुक्रवार को कोई बड़ा फैसला आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण कराया जा सकता है। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। एटार्नी जनरल ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इस बारे में फैसला करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एटार्नी जनरल की दलीलों को सुनने के बाद मामले की सुनवाई 6 मई तक के लिए टाल दी है। जस्टिल दीपक मिश्रा और जस्टिस शिवकीर्ती सिंह की खंडपीठ ने एटार्नी जनरल को बहुमत परीक्षण के संबंध में निर्देश लेने और 6 मई तक कोर्ट को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।