देहरादून। उत्तराखंड राज्य के शहीद सैनिकों के सम्मान में बनने वाले पहले स्टेट वॉर मेमोरियल का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने शनिवार को वॉर मेमेरियल के लिए भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी। शौर्य स्थल के शिलान्यास समारोह के मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने पांच वीर नारियों और पांच अलंकृत सैनिकों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर आर्मी, नेवी, और एयरफोर्स के डिप्टी चीफ मौजूद रहे। समारोह में राज्य सभा सांसद तरुण विजय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और महारानी राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रहीं। साथ ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार भी शामिल रहे। आपको याद दिला दे कि लंबे वक्त से वॉर मेमोरियल की मांग की जा रही थी। ये वॉर मेमोरियल देश का पहला युद्धस्मारक होगा जिसके लिए सेना ने अपनी भूमि दी है। इसके लिए काफी लंबे वक्त से भूमि हस्तांतरित करने के मामले में पेंच फंसा हुआ था। देश के पहले वॉर मेमोरियल की नींव रखी जाने के बाद मीडिया से मुखातिब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पीएम नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। अजय भट्ट ने कहा कि जो काम मनमोहन सिंह की सरकार में नहीं हो सका वो काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।