संवाददाता। उत्तराखंड के जंगलों में लगी विकराल आग पर काबू पाने के काम में लगे वायुसेना के एमआई 17 के हेलिकाप्टरों को ईंधन मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। एमआई 17 हेलिकॉप्टर को बरेली से ईंधन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टरों को उतारा गया है। इन हेलिकॉप्टरों को सबसे पहले पौड़ी के जंगलों की आग पर काबू करने के लिए लगाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग के फिर भड़कने का खतरा अब भी बना हुआ है।
पहली बार MI 17 का इस्तमाल
उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए एमआई 17 का प्रयोग किया जा रहा हो। दरअसल इस बार उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भयावह है। राज्य के लगभग हर हिस्से के जंगल में आग लगी हुई है। स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा जा सका है। इस काम में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश से भी फायर कर्मियों की मांग की गई है।