देहरादून। कथित स्टिंग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की सीबीआई जांच को पीडीएफ ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। पीडीएफ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने सीबीआई जांच के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीडी सामने आने के बाद ही क्यों नहीं जांच कराई गई। मंत्री प्रसाद ने कहा कि केन्द्र जान चुका है कि 2017 में उत्तराखंड में होने वाले चुनाव में बीजेपी को उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर जीत नहीं मिल सकती। इसलिए हरीश रावत की छवि को धूमिल करने के लिए केन्द्र सरकार इस तरह के हथकंडे अपना रही है। मंत्री प्रसाद नैथानी ने एक बार फिर से दोहराया है कि पीडीएफ शुरू से ही सरकार के साथ रही है और आगे भी हरीश रावत के साथ ही रहेगी। चुनाव के वक्त तय किया जाएगा कि आखिर पीडीएफ का आगे का रोल क्या रहेगा। फ़िलहाल पीडीएफ हरीश रावत के साथ है और किसी भी जांच को तैयार है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नैथानी के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये जांच बीजेपी नहीं करा रही, ये जांच सम्बन्धित एजेंसी करा रही है। अजय भट्ट ने मंत्री प्रसाद नैथानी के सवाल पर कहा कि जहां तक टाइमिंग की बात है तो अभी कुल मिलाकर 20 दिन भी नहीं हुए है। ऐसे में समय को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर अजय भट्ट काफी आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा कांग्रेस का भ्रष्टाचार जनता के सामने है और जनता बीजेपी को भारी बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता सौंपेगी।