अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड आया है। रिजॉर्ट कर्मी विवेक आर्य ने बृहस्पतिवार को कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) रीना नेगी की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया है। गवाह के मुताबिक अंकिता भंडारी की हत्या से पहले कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया था।
रिजॉर्ट कर्मी ने कराया बयान दर्ज
अंकिता भंडारी पक्ष के अधिवक्ता अजय पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को गवाही के लिए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में हाउस कीपिंग का काम करने वाले विवेक आर्य को बुलाया गया था। उसने पुलिस व एसआईटी को दिए बयानों को अदालत में दोहराया।
अधिवक्ता अजय पंत के मुताबिक विवेक आर्य ने अदालत में बताया कि वह केवल दसवीं पास है। उसने रिजॉर्ट में नौ सितंबर को नौकरी ज्वाइन की। अगले दिन उसने साथ के अन्य लोगों से सुना कि अंकिता के साथ रिजॉर्ट में मारपीट हुई थी।
शराब पिलाकर किया था दुष्कर्म का प्रयास
11 सितंबर को अंकिता भंडारी ने विवेक को बताया कि पुलकित आर्य और सौरभ भाष्कर ने शराब पीने के बाद अंकिता के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। जिसका विरोध करने के बाद अंकिता ने पुलकित को थप्पड़ मारने की बात बताई थी।
अंकिता ने उसे यह भी बताया कि इससे पहले दो सितंबर को बर्थडे पार्टी के दिन सौरभ भास्कर ने उसे रूम में ले जाकर कोल्ड्रिंक में शराब मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था।
एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए कर रहा था आग्रह
गवाह विवेक आर्य ने अदालत में बताया कि 14 सितंबर को रिजॉर्ट में अंकिता का दोस्त पुष्पदीप भी आया था। वह वहां 16 सितंबर तक रहा और उसने रिजॉर्ट में 16 सितंबर तक नौकरी की। इसके बाद वो कहीं और चला गया। अगले दिन 17 सितंबर को अंकिता का उसे फ़ोन आया था।
अंकिता ने फोन पर बताया कि रिजॉर्ट में कोई गेस्ट आने वाला है। जिसे एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए पुलकित आर्य उसे मना रहा है। अंकिता ने ये भी बताया कि अंकित गुप्ता ने उसके साथ धक्का मुक्की की है।
विवेक से किया था रिजॉर्ट से ले जाने का आग्रह
विवेक ने बताया की 18 सितंबर को अंकिता मैडम का उसे फोन आया। फोन पर वह रो रही थी। रोते हुए उसने उसे रिजॉर्ट से ले जाने का आग्रह किया। उस वक्त वह गाडी चला रहा था। जिस वजह से उसने बाद में बात करने के लिए कहा और फोन काट दिया। शाम करीब सात बजे उसने अंकिता को फोन किया।
लेकिन उसका फोन नहीं लगा। उसके बाद से अंकिता की उससे कोई बात नहीं हुई। विवेक ने बताया कि 16 सितंबर को रिजॉर्ट में 16 से 17 वीआईपी गेस्ट आए थे। जो वहां पर करीब एक घंटा रुके। गेस्ट के पास सूटकेस और गन थी। एक घंटे के बाद अन्य लोग चले गए। जबकि दो से तीन गेस्ट वही रुक गए थे।
17 मई को होगी अदालत में अगली गवाही
बता दें अदालत में अगली गवाही 17 मई को होगी। जिसके लिए तीन गवाहों को समन भेज रखा है। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी कि ओर से 97 गवाह बनाए गए हैं। जिसमें से अब तक आठ लोगों की गवाही हो चुकी है।